Ritu Maheshwari : नोएडा अथॉरिटी की CEO रितु माहेश्वरी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर लगी रोक
नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी को मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। शीर्ष अदालत ने रितु माहेश्वरी की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगा दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: नोएडा अथॉरिटी की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) रितु माहेश्वरी को मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। शीर्ष अदालत ने रितु माहेश्वरी की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगा दी है। इससे पहले कल सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने रितु माहेश्वरी को किसी तरह की राहत देने से इंकार कर दिया था।
बता दें कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अदालत की अवमानना के एक मामले में रितु माहेश्वरी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। कोर्ट ने पुलिस को रितु माहेश्वरी को 13 मई को 48 घंटे में गिरफ्तार कर हाई कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था।
यह भी पढ़ें |
Ritu Maheshwari : नोएडा अथॉरिटी की CEO रितु माहेश्वरी को सुप्रीम कोर्ट से झटका, गिरफ्तारी पर रोक से नहीं मिली राहत
रितु माहेश्वरी हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी। शीर्ष अदालत ने आज रितु माहेश्वरी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।
इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ऋतु माहेश्वरी को खुद अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया था। मामले में गुरुवार को सुनवाई हुई तो ऋतु माहेश्वरी हाजिर नहीं हुईं। इस पर कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए सीईओ के खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट जारी किया था।
यह भी पढ़ें |
सात साल से कम जेल की सजा के मामलों में आरोपियों को ‘‘यांत्रिक रूप से’’ गिरफ्तार न करें: सुप्रीम कोर्ट