राजद की तस्वीर से गरमाया सियासी माहौल, नए संसद भवन के साथ शेयर की ये तस्वीर

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने रविवार को नए संसद भवन की वास्तुकला की तुलना एक ताबूत से की, जिस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता राजद को ऐसे ही ताबूत में दफना देगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

राजद ने साझा की ताबूत और नए संसद भवन की तस्वीर
राजद ने साझा की ताबूत और नए संसद भवन की तस्वीर


नयी दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने रविवार को नए संसद भवन की वास्तुकला की तुलना एक ताबूत से की, जिस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता राजद को ऐसे ही ताबूत में दफना देगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसद भवन का उद्घाटन करते ही बिहार में सत्तारूढ़ दल राजद ने एक ट्वीट किया जिसमें एक ताबूत और नए संसद भवन को अगल-बगल दिखाते हुए पूछा गया, 'यह क्या है?'

यह भी पढ़ें | भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पलटवार करते हुए कहा, “2024 में देश की जनता आपको इसी ताबूत में बंद करके गाढ़ देगी और नए लोकतंत्र के मंदिर में आप को आने का मौका भी नहीं देगी। चलिए यह भी तय हुआ कि संसद भवन देश का है और ताबूत आपका।'

भाटिया ने कहा कि संसद का उद्घाटन एक ऐतिहासिक क्षण है।

यह भी पढ़ें | BJP: केंद्रीय योजनाओं की महिला लाभार्थियों से संपर्क के लिए अभियान चलाएगा

उन्होंने राजद के लिए कहा, ‘‘ आज एक ऐतिहासिक पल है और देश गौरवान्वित है। आप नजरबट्टू हैं और कुछ नहीं। छाती पीटते रहिए।’’










संबंधित समाचार