Road Accident: बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से भिड़ी यात्रियों से भरी रोडवेज बस, ड्राइवर की मौत, 29 जख्‍मी

डीएन ब्यूरो

बाराबंकी जिले के सुबेहा क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार रोडवेज बस के सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराने से उसके चालक की मौत हो गयी तथा 29 यात्री घायल हो गये।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


बाराबंकी: बाराबंकी जिले के सुबेहा क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार रोडवेज बस के सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराने से उसके चालक की मौत हो गयी तथा 29 यात्री घायल हो गये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सुबेहा थाना क्षेत्र के शुकुलपर गांव के पास लखनऊ से आजमगढ़ जा रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर एक खड़े ट्रक से जा टकरायी।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, डबल डेकर बस और ट्रेलर की टक्कर में 18 की दर्दनाक मौत

इससे बस का आगे का हिस्‍सा बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गया और उसमें फंसकर बस चालक अमरजीत (41) की मौत हो गयी। पुलिस ने काफी मशक्‍कत के बाद उसका शव बाहर निकलवाया।

उन्‍होंने बताया कि इस हादसे में बस सवार 29 यात्री घायल हो गए। उन्‍हें शुकुल बाजार स्थित सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में भर्ती कराया गया। उनमें से छह को हालत बिगड़ने पर लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बस में कुल 38 लोग सवार थे।

यह भी पढ़ें | यूपी रोडवेज की बस बाराबंकी में हुई बेकाबू, लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर आटो को मारी टक्कर, चार लोगों की मौत

माना जा रहा है कि यह घटना बस चालक को झपकी आ जाने के कारण हुई है। पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिये भेज दिया है।










संबंधित समाचार