Road Accident: इरोड में भीषण सड़क हादसा, दो की मौत, 4 घायल
तमिलनाडु के इरोड जिले में एक बस और एक कंटेनर लॉरी के बीच फंसकर कुचल जाने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
इरोड: तमिलनाडु के इरोड जिले में एक बस और एक कंटेनर लॉरी के बीच फंसकर कुचल जाने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, तिरुपुर जिले के पल्लदम वलयापलायम इलाके से छह युवाओं का एक समूह शुक्रवार को तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर धर्मपुरी जिले के होगेनक्कल गया था। घूमने के बाद वे घर वापस जा रहे थे, तभी शाम करीब साढ़े सात बजे यह हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें |
आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर उदयनिधि स्टालिन ने कही ये बड़ी बात, जानिये पूरा अपडेट
पुलिस ने बताया कि एक मोटरसाइकिल सवार पर दो युवकों-करुप्पुसामी (23) और रामर (19) ने अम्मापेट के पास एक निजी बस के पीछे चलने का फैसला किया, तभी एक कंटेनर लॉरी ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक बस और लॉरी के बीच फंस गए और उनकी कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, अन्य चार युवक सुरक्षित हैं।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: नीलगिरि में खाई में गिरी 60 पर्यटकों से भरी बस, हादसे में नौ लोगों की मौत
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रारंभिक जांच के मुताबिक, लॉरी चालक नशे में था और तेज गति से वाहन चला रहा था।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर अम्मापेट थाने की एक टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लॉरी चालक को हिरासत में ले लिया। मामले की जांच जारी है।