Road Accident in Bihar: पटना के मसौढ़ी में भीषण सड़क हादसा, 7 की मौत

डीएन ब्यूरो

बिहार के पटना में सोमवार को भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। बेलगाम वाहन ने एक बार फिर निर्दोष लोगों को मौत के मुंह में धकेल दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पटना में भीषण सड़क हादसा
पटना में भीषण सड़क हादसा


पटना: बिहार के पटना के मसौढ़ी में देर रात भयानक सड़क हादसा हो गया। नौबतपुर सड़क मार्ग स्थित थाना के नूरा व खरांट के पास बालू से लदे एक ट्रक और टेंपों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिससे टक्कर के बाद दोनों वाहन पास के तालाब में गिर गए। जिससे सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोग घायल हैं। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से शवों को तालाब से बाहर निकाला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

मौके पर पहुंचे मृतकों के परिजन

जानकारी के अनुसार रविवार देर रात पटना से मजदूरी कर रहे सभी लोग ऑटो में सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान पितवांस की ओर से जा रहे ट्रक का एक्सेल टूट गया और गाड़ी असंतुलित होकर ऑटो से टकरा गई। इसके बाद दोनों वाहन थी तालाब में जा गिरे।

यह भी पढ़ें | Bureaucracy: आईएएस केके पाठक ने पद से दिया इस्तीफा, सरकार को लेटर भेजकर कही ये बात

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन पास स्थित तालाब में गिर गए जिससे 7 मजदूरों की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नजदीक के गांव खराट से प्रत्येक दिन लोग मजदूरी करने के लिए पटना जाते थे और काम कर के देर रात अपने घर लौट आते थे। उन्होंने बताया कि ऑटो में लगभग 12 लोग सवार थे।

मसौढ़ी थानाध्यक्ष विजय यादवेंदु ने बताया कि नूरा बाजार के समीप ट्रक और ऑटो में टक्कर हुई जिसमें सात लोगों की मौत हो गई है। सभी लोग मजदूरी कर घर लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें | Bihar News: पटना में शव मिलने से मचा हड़कंप, जानिये पूरी वारदात

पुलिस शवों की तलाश कर रही है। पांच शव की पहचान हो गई है। अन्य दो शव की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।










संबंधित समाचार