Road Accident in Chhattisgarh: ट्रक और कार की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत, 7 गंभीर
छत्तीसगढ़ के बालोद में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद में रविवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक ट्रक और कार के बीच जबरदस्त भिडंत हो गई जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग जख्मी है। घायलों को अस्पताल पुहंचाया गया। कुछ घायलों की हालत गंभीर है। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा भानुप्रतापपुर-दल्ली राजहरा मुख्यमार्ग पर हुआ जो डौंडी थाना क्षेत्र चौरहापड़ाव में आता है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Kannauj: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, 8 की मौत, दर्जनों घायल
जानकारी के अनुसार हादसा रात 12 बजे के करीब हुआ। कार में करीब 13 लोग सवार थे। घटना के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिन 6 लोगों की मौत हुई है उनमें 1 बच्चा, 4 महिलाएं और एक पुरुष शामिल है।
जानकारी के अनुसार कार में सवार सभी लोग डौंडी में कुम्भकार परिवार के घर छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने गांव गुरेदा वापस लौट रहे थे।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Raebareli: सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, 1 घायल