आंध्र प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा, चित्तूर में गहरी खाई में बस गिरने से 8 लोगों की मौत, 45 यात्री घायल

डीएन ब्यूरो

आंध्र प्रदेश के चित्तूर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बस के गहरी खाई में गिरने से 8 लोगों की मौत हो गयी जबकि 45 यात्री घायल हो गये। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

गहरी खाई में गिरी बस
गहरी खाई में गिरी बस


चित्तूर: आंध्र प्रदेश के चित्तूर से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर  सामने आयी है। तिरुपति से 25 किलोमीटर दूर बकरापेटा में एक बस चट्टान से नीचे गहरी खाई में गिर गई। इस सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि, 45 लोग घायल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें | Road Accident: जम्मू कश्मीर में यात्रियों से भरी बस पलटी, एक की मौत, 22 लोग घायल

यह सड़क हादसा बीती रात हुआ। तिरुपति के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के अनुसार, दुर्घटना का कारण चालक की लापरवाही को माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना उस समय हुई जब तिरुपति से 25 किलोमीटर दूर बकरापेटा में चालक की लापरवाही के कारण बस चट्टान से नीचे गिर गई।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: रोडवेज बस ने ट्रक को मारी टक्कर, कंडक्टर समेत तीन की मौत, एक दर्जन घायल

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  










संबंधित समाचार