Road Accident in Rajasthan: उदयपुर में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत
राजस्थान के उदयपुर में गुरुवार देर रात भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
उदयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में सुखेर थाना क्षेत्र के अंबेरी में दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। गुरुवार देर रात ट्रोले और कार की आमने- सामने जबरदस्त टक्कर हो गई, जिससे 5 लोगों की मौके पर ही मौत (Dead) हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा उदयपुर में सुखेर थाना क्षेत्र के अंबेरी में हुआ।
गलत लेन में आने के कारण हुआ हादसा
यह भी पढ़ें |
उदयपुर में सड़क हादसे में चार की मौत
जानकारी के अनुसार सुखेर थाना क्षेत्र के अंबेरी से देबारी की तरफ जा रही एक कार गलत लेन में आकर ट्रक से टकरा गई। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई । इस दुर्घटना में कार सवार सभी पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि ढलान होने की वजह से ट्रॉले रफ्तार में था। ड्राइवर ने कार को बचाने का प्रयास भी किया लेकिन उसे जगह नहीं मिल पाई और वह कार से जा भिड़ा। आमने-सामने से हुई इस टक्कर में कार बुरी तरह पिचक गई और इसमें सवार सभी युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मृतकों में हेड कांस्टेबल का बेटा भी शामिल है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Rajasthan: राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, 4 छात्रों की मौत, कई घायल
पुलिस का बयान
पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।