Road Accident In UP: दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर घर में घुसी तेज रफ्तार कार,जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

दर्दनाक सड़क हादसा
दर्दनाक सड़क हादसा


प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, घटना प्रतापगढ़ के प्रयागराज-अयोध्या हाईवे की है। दरअसल, यहां कार में सवार लोग कुंभ से अयोध्या की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर दीवार तोड़कर घर में घुस गई। पूरा मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के भुपियामऊ चौकी अंतर्गत प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग बबुरहा मोड़ के पास रात 3 बजे का है।

यह भी पढ़ें | Road Accident: कार का टायर फटने से पलटी कार, एक की मौत, तीन घायल

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों और को कार में सवार लोगों को बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जिसके बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी है।

आपको बता दें कि सभी लोग झारखंड के रहने वाले हैं। जो प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान वापस लौटते समय सभी हादसे का शिकार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें | बलिया में बड़ा सड़क हादसा, अनियंत्रित गाड़ी पलटी, चार की मौत, एक गंभीर










संबंधित समाचार