Road Accident in UP: बरेली में अनियंत्रित पिकअप ने दर्जनभर लोगों को रौंदा, आरोपी ड्राइवर की जमकर पिटाई, 3 की हालत गंभीर
उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में एक अनियंत्रित पिकअप ने सड़क पर खड़े दर्जनभर लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में घायल तीन लोगों की स्थिति गंभीर है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बरेली: जनपद के हाफिजगंज क्षेत्र के बायपास पर एक अनियंत्रित पिकअप ने सड़क पर खड़े लगभग एक दर्जन लोगों को रौंद दिया। घटनास्थल पर भगदड़ मच गई। मौके पर यह दृश्य देखकर कोहराम मच गया। इस हादसे में घायल लोगों को आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। लोगों ने पिकअप चालक की जमकर पिटाई कर डाली। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। घायलों का इलाज जारी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह सड़ हादसा उस वक्त हुआ जब लोग बायपास पर बस का इंतजार कर रहे थे। पिकअप चालक घटना के समय नशे की हालत में था। उसने कई ठेलों को भी टक्कर मारी। हादसे के दौरान लोग चीखने-चिल्लाने लगे।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Bareilly: बरेली में सड़क हादसे में दो MBBS छात्रों की मौत, दो घायल
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को रोड से उठाया और अस्पताल ले गए। लोगों ने घटना की सूचना रिठौरा पुलिस चौकी को दी। जिसके बाद पुलिस ने घायलों को अपनी जीप में बैठाकर बरेली के जिला अस्पताल भेजा, जहां तीन की स्थिति गंभीर है।
हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने पिकअप चालक को पकड़ लिया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस पिकअप चालक को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: बरेली में भीषण सड़क हादसा, कैंटर ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर, दो की मौत, 3 घायल