Road Accident in UP: बलिया में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

डीएन ब्यूरो

यूपी के बलिया में गुरुवार रात एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

वाहन की टक्कर से युवक की मौत
वाहन की टक्कर से युवक की मौत


बलिया: जनपद में गुरुवार रात बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया। मैरिटार सिधौली मौजे में देर रात अज्ञात वाहन ने शौच के लिए घर से निकले 25 वर्षीय युवक को टक्कर मार दी। टक्कर से युवक घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह पहुंचाया। जहा चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना बेरूवारबारी-बांसडीह मार्ग सिधौली मौजा के समीप की है। मृतक की पहचान अभिषेक पासवान पुत्र छोटक पासवान के रुप में हुई है। 

घटना से आक्रोशित ग्रामीण

जानकारी के अनुसार मृतक अभिषेक पासवान बेरूवारबारी-बांसडीह मार्ग सिधौली मौजा के समीप  शौच के लिए घर से निकले थे तभी बेरूवारबारी  की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे युवक की अस्पताल में मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: बलिया में युवक पर दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से हमला, मौत

इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार अभिषेक पासवान तीन बहनों में इकलौता भाई था। बड़ी बहन सपना की शादी हुसैनाबाद में हुई है तथा दूसरी बहन कृतिका की बारात 14 जुलाई दिन रविवार को धराहरा ग्राम सभा से आने वाली थी । पूरा परिवार शादी की तैयारी में जुटा हुआ था। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। शादी के माहौल में मातम छा गया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।  पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक अभिषेक के पिता मजदूरी का काम करते हैं जिसमें अभिषेक भी हाथ बंटाता था। वही अभी छोटी बहन आकृति की शादी करनी बाकी है।

यह भी पढ़ें | Accident in UP: बलिया में ट्रेन की चपेट में आने से भाई की मौत, बहन गंभीर

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। उन्होंने पुलिस से आरोपी को गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुआवजा की मांग की। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बूझकर जाम को समाप्त करवाया तथा कार्रवाई का आश्वासन दिलाया। 










संबंधित समाचार