Road Accident: लॉरी ने ऑटो-रिक्शा को मारी जोरदार टक्कर, पांच लोगों की मौत, दो घायल
तेलंगाना के वारंगल जिले में बुधवार को एक लॉरी ने विपरीत दिशा से आ रहे एक ऑटो-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। लॉरी चालक कथित तौर पर नशे में था। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
हैदराबाद: तेलंगाना के वारंगल जिले में बुधवार को एक लॉरी ने विपरीत दिशा से आ रहे एक ऑटो-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। लॉरी चालक कथित तौर पर नशे में था। पुलिस ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उसने बताया कि यह घटना जिले के वर्धन्नापेट मंडल के येलांदा गांव के पास सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
तेलंगाना में अलग-अलग सड़क हादसों में दस की मौत, दो घायल
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए चार लोगों में से दो ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दो घायलों का इलाज चल रहा है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों में शहद विक्रेता और ऑटो-रिक्शा चालक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें |
हैदराबाद गैंगरेप के दरिंदों का The End
पुलिस ने बताया कि वे जंगल से शहद इकट्ठा कर इसे शहरों में बेचते थे। यह घटना उस वक्त हुई जब वे शहद इकट्ठा करने जा रहे थे।
उसने बताया कि लॉरी चालक को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है।