Road Accident in Bihar : भागलपुर में दो भीषण सड़क हादसे, 3 की मौत

डीएन ब्यूरो

बिहार में भागलपुर जिले के अलग-अलग जगहों पर सोमवार को सड़क दुघर्टना में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

भागलपुर में दो भीषण सड़क हादसे (फाइल फोटो)
भागलपुर में दो भीषण सड़क हादसे (फाइल फोटो)


भागलपुर: बिहार में भागलपुर जिले के अलग-अलग जगहों पर सोमवार को सड़क दुघर्टना में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि विक्रमशिला गंगा पुल परट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान ब्रजेश कुमार (23) एवं मधु कुमारी (20) के रुप में हुई है। हादसे के समय दोनों मोटरसाइकिल से भागलपुर से नवगछिया जा रहे था, तभी रास्ते में पुल पर तेज रफ्तार से ट्रक ने मोटरसाइकिल में टकर मार दी। दोनो मृतक नवगछिया थाना क्षेत्र के निवासी थे।इधर हादसे के बाद ट्रक का चालक वाहन सहित फरार हो गया।

यह भी पढ़ें | Bihar Road Accident: बिहार में फिर दिल दहला देने वाला सड़क हादसा, एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों की मौत

सूत्रों ने बताया कि मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के कंजिया गांव के पास बाईपास मार्ग पर एक ट्रक और कार के बीच हुयी टक्कर में एक चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान धर्मेन्द्र यादव के रुप में हुई है और वह बांका से कार लेकर भागलपुर की ओर जा रहा था।

सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस ने अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इस बीच विक्रमशिला गंगा पुल पर दो लोगों की हुई मौत से आक्रोशित उग्र ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है। वे लोग मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा एवं नौकरी देने और तेज रफ्तार वाले वाहनों पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच कर जाम समाप्त कराने की कोशिश कर रहे हैं। (वार्ता) 

यह भी पढ़ें | Bihar: भागलपुर में हुआ बड़ा हदसा, कई लोगों की हुई मौत










संबंधित समाचार