Road Accident: शादी में छाया मातम, आंध्र प्रदेश में बारातियों से भरी बस नहर में गिरी, सात लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में बारातियों को ले जा रही एक बस के नहर में गिर जाने से उसमें सवार सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

बारातियों से भरी बस नहर में गिरी
बारातियों से भरी बस नहर में गिरी


दारसी: आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में  बारातियों को ले जा रही एक बस के नहर में गिर जाने से उसमें सवार सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक, दारसी के बाहरी इलाके में यह हादसा उस समय हुआ, जब लगभग 45 बारातियों से भरी आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) की बस एनएसपी नहर में गिर गई।

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में बस में सवार पांच महिलाओं, एक पुरुष और छह साल की एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रकाशम जिले की पुलिस अधीक्षक (एसपी) मल्लिका गर्ग ने  बताया कि एपीएसआरटीसी बस का चालक विपरीत दिशा से आ रही एक निजी बस से टकराने से बचने की कोशिश में वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा, जिससे एपीएसआरटीसी बस नहर में जा गिरी।

गर्ग के अनुसार, नहर में गिरने से पहले बस एक खंभे से भी टकराई। उन्होंने बताया कि हादसे में बच गए बस चालक ने कहा कि बस के स्टीयरिंग ने काम करना बंद कर दिया था और ब्रेक भी फेल हो गए थे।

यह भी पढ़ें | Road Accident: नहर में गिरी कार, तीन छात्रों की दर्दनाक मौत, जानिये पूरा अपडेट

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एपीएसआरटीसी बस के चालक ने दो पुल में से एक को पार करने के बाद उस समय वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जब सामने से एक निजी बस अचानक उसकी लेन में आ गई।

उन्होंने बताया कि शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में मौतों का कारण दम घुटना था, क्योंकि जो लोग आगे की सीटों पर बैठे थे, वे पीछे के हिस्से से उनके ऊपर गिरे अन्य यात्रियों का वजन नहीं सह पाए।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार, हादसे में बचे बस चालक, खलासी और अन्य यात्री खिड़कियों के शीशे तोड़कर वाहन से बाहर निकले।

उन्होंने बताया कि हादसे में कम से कम 18 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें ओंगोल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, बस में फंसे लोगों को निकालने के लिए घटनास्थल पर एक क्रेन भेजी गई थी।

यह भी पढ़ें | Jammu Kashmir: सांबा में बस फिसलकर नहर में गिरी, 19 लोग घायल, जानिये पूरा अपडेट

पोडिली के एक परिवार ने एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए काकीनाडा जाने के वास्ते एपीएसआरटीसी की बस किराये पर ली थी। ये लोग सोमवार देर रात 12 बज कर करीब 35 मिनट पर बस में सवार हुए थे और लगभग 15 मिनट बाद जब वे दारसी के बाहरी इलाके में पहुंचे, तो दुर्घटना के शिकार हो गए।

पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर चालक के शराब पीकर बस चलाने की आशंका को खारिज किया है। उसने भारतीय दंड संहिता की धारा-304 (गैर-इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज कर हादसे की जांच तेज कर दी है।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी के कार्यालय की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।










संबंधित समाचार