Accident In UP: बाराबंकी में ब्रेक फेल होने से रोडवेज बस पलटी, कंडक्टर गंभीर रूप से घायल

डीएन संवाददाता

यूपी के बाराबंकी से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां बस का ब्रेक फेल होने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अहमदपुर टोल प्लाजा पर पलटी बस(फाइल फोटो)
अहमदपुर टोल प्लाजा पर पलटी बस(फाइल फोटो)


बाराबंकी: लखनऊ से अयोध्या जा रही अवध डिपो की रोडवेज बस शुक्रवार सुबह 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बता दें कि, अहमदपुर टोल प्लाजा की लेन नंबर-9 पर बस के ब्रेक फेल हो गए, जिससे वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बस में कुल 25 यात्री सवार थे। इस हादसे में बस के कंडक्टर  देवराज  को गंभीर चोटें आईं, जबकि एक यात्री को मामूली चोटें आईं। घायल कंडक्टर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जबकि घायल यात्री को प्राथमिक उपचार के बाद बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अन्य सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

कैसे हुआ हादसा?

यह भी पढ़ें | महराजगंजः ठूठीबारी पहुंचा सुनील का शव, बाराबंकी हादसे में हुई थी मौत

बस चालक मनोज मिश्रा ने बताया कि अचानक ब्रेक फेल होने के कारण बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर के बाद बस पलट गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद बस से डीजल लीक होने लगा, जिससे टोल प्लाजा पर फिसलन की स्थिति पैदा हो गई। टोल प्लाजा कर्मियों ने तुरंत डीजल साफ कर सड़क को सुरक्षित किया।

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

दुर्घटना की सूचना मिलते ही अहमदपुर थाने की टीम मौके पर पहुंची। घायल कंडक्टर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया और यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य के लिए भेजा गया। बस को सड़क से हटाने के लिए क्रेन बुलाई गई, ताकि यातायात सुचारू रूप से बहाल हो सके।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: दलित होने पर दबंगों ने की युवक की पिटाई, फिर भी मन ना भरा तो उसे लगाई आग

इस टोल प्लाजा पर पहले भी कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं। अक्सर ब्रेक फेल होने या तेज रफ्तार के कारण सड़क हादसे होते हैं। स्थानीय लोगों और यात्रियों ने प्रशासन से सड़क पर सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने की मांग की है। इस घटना के बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं कि बस के ब्रेक कैसे फेल हुए और इसमें किसकी लापरवाही थी।










संबंधित समाचार