DN Exclusive: कुश्ती के अखाड़े में खूनी खेल की ये दास्तां सुन चौंक उठेंगे आप

डीएन ब्यूरो

हरियाणा के रोहतक में एक अखाड़े में खूनी खेल की वारदात से सनसनी मच गई। यहां ताबड़तोड़ गोलियां चलीं, जिसमें दो महिला पहलवानों सहित पांच लोगों की मौत हो गई है। पूरी रिपोर्ट

जाट कॉलेज में एक अखाड़े में चली गोलियां
जाट कॉलेज में एक अखाड़े में चली गोलियां


रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले के जाट कॉलेज में एक अखाड़े में खूनी खेल का ससनसीखेज मामला सामने आया है। यहां कोच और पहलवानों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलीं, जिसमें दो महिला पहलवानों सहित पांच लोगों की हत्या कर दी गई जबकि दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। में तीन कोच समेत दो महिला पहलवानों की हत्या कर दी गई। इस मामले में अब कई खुलासे हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर यहां ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई, जिससे मौत का यह खुला तांडव सामने आया। 

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

जानकारी के मुताबिक रोहतक के जाट कॉलेज के अंदर जिम्नेजियम हॉल के कोच और खिलाड़ियों पर रात 9.30 बजे हमलावरों ने अचानक ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। फायरिंग की घटना में सात लोगों को गोली लगी। गोली लगने से प्रदीप मलिक, पूजा और साक्षी समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

बताया जा रहै कि जाट कॉलेज अखाड़े में आने वाली महिला खिलाड़ी पूजा के परिजनों ने कोच मनोज से सुखविंदर की शिकायत की थी। मृतक कोच मनोज के भाई प्रमोज के अनुसार करीब पांच दिन पहले महिला खिलाड़ी पूजा ने अपने परिवार से सुखविंदर की शिकायत की थी। शिकायत में बताया था कि सुखविंदर उसे परेशान कर रहा है व वह उस पर शादी का दबाव बना रहा है। इसी मामले के तूल पकड़ने और रंजिश में तब्दील होने के चलते यह वारदात सामने आई।

यह भी पढ़ें | हरियाणा में सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत,तीन अन्य घायल

बताया जाता है कि हमलावर खुद भी कोच है। उसका नाम सुखविंदर बताया गया है। वह रोहतक के पास बड़ौदा गांव का रहने वाला है और काफी समय से यहां नौकरी कर रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।










संबंधित समाचार