Lifestyle: गर्मियों में आंखों के लिए वरदान है गुलाब जल, जानें इसके फायदे

डीएन ब्यूरो

गर्मियां आते ही हम अपने चेहरे और बॉडी का खास ख्याल रखना शुरू कर देते हैं। चेहरे को ठंडक देने के लिए कई नुस्खें आजमाते हैं। पर आंखों की देखभाल करना भूल जाते हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए आंखों की केयर करने के सही टिप्स..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्लीः गर्मियों में अक्सर हमारी आंखों में जलन होने की शिकायत होती है। जिसका कारण गर्म हवाएं, धूल, मिट्टी, कई घंटों तक काम करना, थकान, प्रदूषण है। ऐसे में आंखों को राहत देने के लिए गुलाब जल से बेहतर कुछ भी नहीं है।

1. अगर आपकी आंखों में जलन हो रही है, तो गुलाब जल की 2-2 बूंद आंखों में डालिए और 10 मिनट तक आंखें बंद रखें।

यह भी पढ़ें | क्या आप भी हैं डिप्रेशन के शिकार? तो अपनाएं ये तरीके, हमेशा रहेंगे खुश

2. गुलाब जल के लगातार इस्तेमाल से डार्क सर्कल भी गायब हो जाते हैं। इसके लिए आप एक बाउल में ठंडे दूध और गुलाब जल को मिला लें। करीब आधे घंटे के लिए इसमें एक कॉटन बॉल (रुई) को डूबा दें। इसके बाद रुई की मदद से मिश्रण को अपनी आंखों के आसपास लगाएं। मिश्रण लगाने के बाद कुछ देर के लिए इसे छोड़ दें और फिर इसे ठंडे पानी से धो लें। 

3. अगर आप घंटों तक कंप्यूटर या लैपटॉप के सामने बैठ कर काम करते और इसका सीधा असर आपके आंखों पर पड़ता है तो इसके लिए ठंडे पानी में कुछ बूंद गुलाबजल मिलाकर मुंह और आंख धो लें, इससे आपको राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें | जरा सी लारपवाही आपको बना सकती है साइबर ठगी का शिकार, ऐसे करें अपना बचाव










संबंधित समाचार