रॉयल एनफील्ड की अपनी पुरानी बाइक को खरीदने व बेचने की नई पहल, पढ़िए पूरी खबर
मोटरसाइकिल निर्माता रॉयल एनफील्ड अपनी पुरानी बाइक को खरीदने और बेचने की पहल ला रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: मोटरसाइकिल निर्माता रॉयल एनफील्ड अपनी पुरानी बाइक को खरीदने और बेचने की पहल ला रही है।
कंपनी ने ‘रीओन’ नाम की एक सुविधा शुरू की है। इसमें पुरानी मोटरसाइकिलों को मौजूदा तथा संभावित ग्राहकों को रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल खरीदने या बेचने का विकल्प दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
रॉयल एनफील्ड अंतरराष्ट्रीय पैठ में बढ़त बनाने के लिए करने जा रहा ये काम, पढ़ें ये खास रिपोर्ट
रॉयल एनफील्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बी. गोविंदराजन ने एक बयान में कहा, ‘‘ हम ‘रीओन’ पहल को पुरानी रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल खरीदते समय ग्राहकों की पहुंच तथा विश्वास संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए उपयुक्त मानते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ हमारा मानना है कि यह पहल रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल के ग्राहकों में एक नए समूह को शामिल करेगी।’’
यह भी पढ़ें |
Automobile: अब ये बड़ी कंपनी कर रही है मार्केट में स्पेशल इलेक्ट्रिक बाइक लाने की तैयारी
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार कंपनी के अनुसार, यह ‘रीओन’ सुवधि कंपनी के दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और चेन्नई आउटलेट में उपलब्ध होगी।