RPSC Jobs: राजस्थान में निकली डिप्टी कमांडेंट की भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया

डीएन ब्यूरो

राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग ने डिप्टी कमांडेंट पदों पर भर्ती की घोषणा की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राजस्थान में निकली डिप्टी कमांडेंट की भर्ती
राजस्थान में निकली डिप्टी कमांडेंट की भर्ती


नई दिल्ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने डिप्टी कमांडेंट पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञापन जारी कर दिया है। अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन मोड में ही आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा तिथि को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। आवेदन लिंक एक्टिव होने के बाद (rpsc.rajasthan.gov.in) पर जाकर फॉर्म भरा जा सकता है।

आवेदन तिथि

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 मार्च 2025 से शुरू होगी और 22 अप्रैल 2025 तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें | Rajasthan Patwari Vacancy: राजस्थान में पटवारी की निकली बंपर भर्ती, अप्लाई से पहले जान लें ये जरूरी बातें

आवश्यक योग्यताएं
इसके अलावा, आवेदन करने वाले उम्मीदवार को देवनागरी लिपि में हिंदी लिखने और पढ़ने का ज्ञान होना चाहिए। यह भर्ती सेना से रिटायर हुए कैप्टन रैंक के अधिकारियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सभी जरूरी दस्तावेज तैयार रखें और अंतिम तिथि से पहले आवेदन पूरा करें।

डिप्टी कमांडेंट पदों के लिए भारतीय सेना के पूर्व कैप्टन रह चुके अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदक को आवेदन की अंतिम तिथि तक सेना से रिटायर्ड होना जरूरी है। यदि कोई उम्मीदवार एनओसी (No Objection Certificate) के आधार पर आवेदन कर रहा है, तो उसे अंतिम तिथि से एक वर्ष के भीतर सेवाएं छोड़नी होंगी।

चयन प्रक्रिया

यह भी पढ़ें | Rajasthan Driver Bharti: राजस्थान में निकली ड्राइवरों की भर्ती, जानिए पूरी डिटेल

डिप्टी कमांडेंट पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन के दौरान एनओसी अपलोड करना अनिवार्य होगा। कैप्टन से नीचे की रैंक वाले अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे।










संबंधित समाचार