RPSC Recruitment: राजस्थान में लेक्चरर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई
राजस्थान में लेक्चरर के पदों पर जॉब तलाशने वाले युवाओं के लिए अच्छा अवसर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए स्कूल में लेक्चरर (Lecturer) बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने स्कूल में लेक्चरर पदों (Post) के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया नवंबर से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार (Candidate) आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (rpsc.rajasthan.gov.in) या (sso.rajasthan.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन (Apply) कर सकते हैं।
पद का नाम
लेक्चरर के पद के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं।
आवेदन की तिथि
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आवेदन प्रक्रिया 5 नवंबर से शुरू होगी, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 4 दिसंबर है।
यह भी पढ़ें |
MPPGCL Recruitment: असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 2202 पदों को भरना है।
इन पदों के लिए है भर्ती
यह भर्ती माध्यमिक शिक्षा विभाग में कुल 24 विषयों के लिए निकली है। इसमें हिन्दी, इंग्लिश, संस्कृत, राजस्थानी, पंजाबी, इतिहास, उर्दू, भूगोल समेत अन्य विषय शामिल हैं।
आयु सीमा
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित है। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। इसके अलावा, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
यह भी पढ़ें |
BOB Recruitment: बैंक में बड़ौदा में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के पास संबंधित विषय से मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही (बी.एड/डीएलएड) डिप्लोमा होना भी जरूरी है। विषयवार योग्यता देखने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
1. सबसे पहले उम्मीदवार आरपीएससी की वेबसाइट पर जाएं
2. अब आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें
3. पूछे गए विवरण दर्ज करें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
4. अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट ले लें।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/