Karnataka Assembly Election: आचार संहिता लागू होने के बाद कर्नाटक में जब्त किये गए कुल 170 करोड़ रुपये, निर्वाचन आयोग ने दी जानकारी
निर्वाचन आयोग ने रविवार को कहा कि कर्नाटक में 29 मार्च को आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू होने के बाद से प्रवर्तन एजेंसियों ने राज्य में कुल 170 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती की है।
बेंगलुरु: निर्वाचन आयोग ने रविवार को कहा कि कर्नाटक में 29 मार्च को आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू होने के बाद से प्रवर्तन एजेंसियों ने राज्य में कुल 170 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती की है।
कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने कहा कि कुल 170.27 करोड़ रुपये की जब्ती में 71 करोड़ रुपये नकद, 38 करोड़ रुपये की शराब, 29 करोड़ रुपये की कीमती धातुएं, 19 करोड़ रुपये के मुफ्त उपहार और 13 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ शामिल हैं।
यह भी पढ़ें |
Karnataka: आचार संहिता के दौरान 61 करोड़ की नकदी, शराब, मादक पदार्थ समेत 150 करोड़ की सामग्री जब्त
जब्ती के संबंध में 1,410 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं।
गौरतलब है कि 10 मई को विधानसभा चुनाव की घोषणा किये जाने से पहले 9 मार्च से 27 मार्च के बीच जब्त की गई वस्तुओं की कुल कीमत लगभग 58 करोड़ रुपये थी।
यह भी पढ़ें |
Karnataka: आचार संहिता के दौरान कर्नाटक में अबतक 200 करोड़ रुपये की हुई जब्ती, हजारों मुकदमे दर्ज
राज्य में 10 मई को एक ही चरण में मतदान होगा और चुनाव परिणाम 13 मई को घोषित किए जाएंगे।