दिल्ली में चुनावी माहौल के बीच कार से मिले 47 लाख रुपये

डीएन ब्यूरो

पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके में नियमित जांच के दौरान एक कार से 47 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

चुनावी माहौल के बीच कार से मिले 47 लाख रुपये
चुनावी माहौल के बीच कार से मिले 47 लाख रुपये


नई दिल्ली: पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके में नियमित जांच के दौरान एक कार से 47 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं, 

संगम विहार निवासी और खुद को स्क्रैप डीलर बताने वाले वसीम मलिक (24) नामक व्यक्ति द्वारा चलाए जा रहे वाहन को स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) ने रोक लिया।

मलिक नकदी के लिए जरूरी दस्तावेज नहीं दिखा सका, जिसके बाद अधिकारियों ने रकम जब्त कर ली। अधिकारियों ने बताया कि अधिकारी पैसे के स्रोत की जांच कर रहे हैं और कानूनी प्रोटोकॉल के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें | Delhi Election 2025: AAP ने जारी की उम्मीदवारों की संशोधित List, देखें किसे कहां से मिला टिकट

 

अधिकारियों ने बताया कि कैश का सोर्स पता लगाने के लिए जांच पड़ताल की जा रही है। प्राथमिक जांच में वसीम मलिक ने कहा है कि वह स्क्रैप डीलर है, लेकिन इतना अमाउंट उसके पास होना और कोई वैध दस्तावेजों का न होना सवाल खड़े कर रहा है।

बता दें कि दिल्ली में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां कैश और अन्य गतिविधियों पर निगरानी को लेकर सख्ती बरत रही हैं। फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि कैश किस मकसद से ले जाया जा रहा था।

यह भी पढ़ें | हल्द्वानी गोलीकांड का पुलिस ने किया खुलासा, जानिये क्या है फायरिंग का कारण

 










संबंधित समाचार