RSS Meeting in Lucknow: यूपी विधान सभा चुनाव को लेकर लखनऊ में संघ की बड़ी बैठक, चुनावी रणनीति पर चर्चा
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव को लेकर आज राजधानी लखनऊ में आरएसएस की बड़ी बैठक आयोजित होने जा रही है, जिसमें कई नेता शिरकत करने वाले हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव को लेकर राजधानी लखनऊ में आज संघ की बड़ी बैठक हो रही है। इस बैठक में आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता शामिल होंगे। बैठक में संघ के सरकार्यवाह दत्रात्रेय होसबोले के अलावा संघ और सरकार के बीच समन्वयक के रूप में तैनात किए गए अरुण कुमार भी मौजूद रहेंगे। बैठक में यूपी सीएम योगी के अलावा और डिप्टी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और अन्य नेता भी शामिल हो सकते हैं।
संघ की यह बैठक सीएमएस, कानपुर रोड पर हो रही है, जो शाम को छह बजे तक चलेगी। यहां सभी संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों की समन्वय बैठक लखनऊ में होनी है, जिसमें यूपी चुनाव के दौरान संघ और सरकार के बीच तालमेल को लेकर चर्चा होगी। बैठक में पूर्व और पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक, प्रांत प्रचारक भी मौजूद रहेंगे। बैठक में भाजपा की ओर से अगले कुछ महीनों तक चलने वाले अभियानों की रूपरेखा रखी जाएगी।
जानकारी के मुताबिक आज की बैठक का पूरा फोकस यूपी विधानसभा चुनाव पर रहेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य और दिनेश शर्मा इस बैठक में क़रीब 2 बजे शामिल होंगे और सरकार के काम काज को लेकर अपनी बात रखेंगे।
इससे पहले शनिवार को पश्चिम व पूर्वी क्षेत्र प्रचारकों के साथ हुई बैठक के पहले दिन सरकार और संगठन के कामकाज के बारे में फीडबैक लिया गया। जबकि आज सरकार और बीजेपी संगठन के साथ होने वाली समन्वय बैठक होगी। बताया जाता है कि आज होने वाली बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर सरकार और संगठन के स्तर पर की गई तैयारियों के बारे में चर्चा हो सकती है। वहीं धर्मांतरण, जनसंख्या नियंत्रण और आतंकवाद जैसे विषयों पर चर्चा की बात कही जा रही।
यह भी पढ़ें |
यूपी निकाय चुनाव: भाजपा आज करेगी पहली लिस्ट जारी, सीएम योगी भी बैठक में पहुंचे