महाराष्ट्र के मंत्री को धमकी देकर जबरन वसूली की कोशिश के आरोप में आरटीआई कार्यकर्ता गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर को धमकी देने और उनसे पैसे ऐंठने की कोशिश करने के आरोप में एक सूचना अधिकार(आरटीआई) कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

गिरफ्तार (फाइल)
गिरफ्तार (फाइल)


मुंबई: मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर को धमकी देने और उनसे पैसे ऐंठने की कोशिश करने के आरोप में एक सूचना अधिकार(आरटीआई) कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, दीपक केसरकर के एक समर्थक ने इस संबंध में शनिवार को दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र में बस पलटने से 9 लोगों की मौत

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी केसरकर को पिछले दो-तीन साल से जानता था और उनसे पैसे की मांग करता था।

उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 384 (जबरन वसूली), 388, 504 और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें | Narayan Rane: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे गिरफ्तार, कोर्ट से भी अग्रिम जमानत याचिका खारिज, जानिये पूरा मामला

अधिकारी के मुताबिक, आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे बुधवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

 










संबंधित समाचार