कांक्षेश्वर नाथ मन्दिर पर रुद्र महायज्ञ, गाजे बाजे के साथ निकली भव्य शोभा यात्रा, जानें खास बातें
कांक्षेश्वर नाथ मन्दिर पर रुद्र महायज्ञ के आयोजन में गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा निकली। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
धानी (महराजगंज): धानी में कांक्षेश्वर नाथ मन्दिर पर रुद्र महायज्ञ का आयोजन हुआ। यज्ञ के आयोजन में गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा शिव मन्दिर से शुरु होकर पूरा धानी बाजार कस्बा भ्रमण कर राप्ती नदी में जल भरकर पुनः भक्त मन्दिर पर पहुंचे।
कलश यात्रा में खास
प्राप्त जानकारी के अनुसार कई वर्षो से धानी बाजार में स्थित कांक्षेश्वर नाथ मन्दिर पर रुद्र महायज्ञ का अयोजन किया जाता है। यज्ञ के आयोजक मन्दिर के पुजारी अगस्त मिश्र के नेतृत्व में कलश यात्रा पूरे कस्बे में भ्रमण कर गाजे बाजे के साथ निकाला गया। इसके अलावा दिन में कथावाचक सन्तोष शुक्ल के द्वारा प्रवचन किया जायेगा। रात्रि में रासलीला का आयोजन किया गया है।
शिवरात्रि पर यज्ञ
पुजारी अगस्त मिश्र ने बताया कि कांक्षेश्वर नाथ के मन्दिर पर यज्ञ का आयोजन वर्षों से होता चला आ रहा है। महादेव की ऐसी प्रेरणा और कृपा है कि यह यज्ञ शिवरात्रि के समय पर किया जाता है। ऐसे में क्षेत्र के लोगों का भी इस यज्ञ में अहम सहयोग योगदान रहता है।
यह रहे मौजूद
उक्त अवसर पर अगस्त मिश्र, पियूष मणि त्रिपाठी, दीपांशु मणि त्रिपाठी, ग्राम प्रधान अजय मणि त्रिपाठी, बलवंत मणि, अन्नु मणि, नागेंद्र मणि उर्फ पिकलू बाबा, शनि गौड़, कुबेर अग्रहरी, गणेश गौड़, उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेटों द्वारा अपना अमूल्य योगदान दिया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: गाजे-बाजे के साथ निकली रूद्र महायज्ञ की कलश यात्रा, भक्तिमय हुआ पूरा नगर