शुरुआती कारोबार में टूटा रुपया, जानिये क्या है प्रति डॉलर कीमत

डीएन ब्यूरो

अमेरिकी मुद्रा में मजबूती तथा स्थानीय शेयर बाजारों से विदेशी कोषों की निकासी के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया एक पैसे टूटकर 82.10 प्रति डॉलर पर आ गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

रुपया  एक पैसे टूटकर 82.10 प्रति डॉलर पर
रुपया एक पैसे टूटकर 82.10 प्रति डॉलर पर


मुंबई: अमेरिकी मुद्रा में मजबूती तथा स्थानीय शेयर बाजारों से विदेशी कोषों की निकासी के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया एक पैसे टूटकर 82.10 प्रति डॉलर पर आ गया।

फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से भी रुपये की धारणा पर असर पड़ा।

यह भी पढ़ें | Stock Market: जानिये केसे हुई शेयर बाजार में कारोबार की शुरूआत, सेंसेक्स और निफ्टी का ये रहा हाल

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.13 प्रति डॉलर पर कमजोर खुलने के बाद 82.07 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। बाद में यह एक पैसे के नुकसान से 82.10 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंगलवार को रुपया 82.09 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें | रुपया शुरुआती कारोबार में रुपये में बढ़त, जानिये कहां खड़ा है डॉलर के सामने

इस बीच, छह अन्य मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 102.57 पर था।

ब्रेंट कच्चा तेल 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76.10 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था।










संबंधित समाचार