सीरिया संकट की वजह अमेरिका-रूस के बीच युद्ध के हालात
सीरिया मुद्दे को लेकर एक बार फिर अमेरिका और रूस आमने-सामने आ गये है, युद्ध की संभावना बढ़ती जा रही है। पढ़िये पूरी खबर.
नई दिल्ली: सीरिया में लगातार हो रहे हमले से हालात बदतर हो जा रहे हैं। अमेरिका आतंकवादियों के खात्मे के लिए सीरिया पर हमले की बात कह चुका है। वहीं इसी बीच संयुक्त राष्ट्र के लिए रूसी दूत वसिली नेबेन्ज़िया ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अमेरिका सीरिया पर हमला करता रहेगा तो रूस और अमेरका के बीच युद्ध हालात बन सकते है।
उन्होंने अमेरिका और मित्र राष्ट्रों पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उनकी आक्रामक नीतियों की वजह से अंतरराष्ट्रीय शांति को खतरे में हैं।
यह भी पढ़ें |
न्याय विभाग के महानिरीक्षक की जांच रिपोर्ट की ट्रम्प ने की आलोचना, कही ये बड़ी बात
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया में हाल में हुए केमिकल अटैक के लिए सीरियाई शासन और रूस को जिम्मेदार ठहराया था। व्हाइट हाउस ने अपने जारी बयान में कहा है कि ट्रंप सीरिया के संबंध में सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। युद्ध के हालात बन रहे हैं। लेकिन, हमले के बारे में अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।
यह भी पढ़ें |
COVID-19 Outbreak: अमेरिका, ब्राजील, रूस के बाद भारत में भी तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले