International: रूस ने पूर्वी भू-मध्य सागर में क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया

डीएन ब्यूरो

रूस ने भू-मध्य सागर के पूर्वी क्षेत्र में अभ्यास के दौरान कैलिब्र क्रूज़ मिसाइलों का किया परीक्षण

फाइल फोटो
फाइल फोटो


टार्टस: रूस ने भूमध्यसागर के पूर्वी क्षेत्र में अभ्यास के दौरान कैलिब्र क्रूज़ मिसाइलों का परीक्षण किया है। नौसेना में द्वतीय रेंक के कप्तान और जहाज कमांडर एंटन कुप्रिन ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा  पिछले दो वर्षों के भीतर जहाज के सभी हथियारों की जांच की गई है।

यह भी पढ़ें | International: रक्षा इतिहास में रूस का सबसे मजबूत कदम, किया ये बड़ा एलान

यह भी पढ़ें:चीनी अधिकारियों के वीजा पर अमेरिकी प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय मानदंड का उल्लंघन

यह भी पढ़ें | रूस की ताकत में इजाफा, दो पनडुब्बी मिसाइलों का किया परीक्षण

परीक्षण के दौरान केलिब्र क्रूज मिसाइल और हवाई सुरक्षा प्रणाली का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि यह रूस का सबसे आधुनिक हथियार हैं और अभ्यास के दौरान सभी परिक्षण सफल रहे। (वार्ता)










संबंधित समाचार