जम्मू-कश्मीर के सांबा में जंग लगे मोर्टार के गोले को निष्क्रिय किया गया
जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक बम निरोधक दस्ते ने रविवार को सांबा जिले में एक नियंत्रित विस्फोट के जरिए जंग लगे मोर्टार के गोले को निष्क्रिय कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सांबा/जम्मू: जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक बम निरोधक दस्ते ने रविवार को सांबा जिले में एक नियंत्रित विस्फोट के जरिए जंग लगे मोर्टार के गोले को निष्क्रिय कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक स्थानीय लोगों को राजपुरा क्षेत्र के सीमावर्ती गांव रीगल के एक खेत में मोर्टार का गोला पड़ा हुआ मिला।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर: अप्रैल में पुलिस पर हमले का आठवां आरोपी गिरफ्तार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और मोर्टार का गोला बरामद किया।
उन्होंने बताया कि विस्फोटक को एक सुनसान जगह पर ले जाया गया और बाद में नियंत्रित विस्फोट के जरिए उसे सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया गया।
यह भी पढ़ें |
प. बंगाल: बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद ; दो किसानों ने आत्महत्या की