‘सलार’ ने 500 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार किया

डीएन ब्यूरो

प्रभास अभिनीत फिल्म ‘सलार: पार्ट 1-सीजफायर’ ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म निर्माताओं ने बृहस्पितवार को यह जानकारी दी। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक

प्रभास अभिनीत फिल्म ‘सलार: पार्ट 1-सीजफायर’
प्रभास अभिनीत फिल्म ‘सलार: पार्ट 1-सीजफायर’


मुंबई:  प्रभास अभिनीत फिल्म ‘सलार: पार्ट 1-सीजफायर’ ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म निर्माताओं ने बृहस्पितवार को यह जानकारी दी।

इस फिल्म का निर्माण ‘होम्बले फिल्म्स’ ने किया है और इसके निर्देशक प्रशांत नील हैं। इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी भूमिका निभाई है।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह फिल्म 22 दिसंबर को तेलुगू, कन्नड, तमिल, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज हुई।

यह भी पढ़ें | Stock Market: जानिये केसे हुई शेयर बाजार में कारोबार की शुरूआत, सेंसेक्स और निफ्टी का ये रहा हाल

निर्माताओं ने 'सलार' के आधिकारिक 'एक्स' पेज पर कमाई के आंकड़े साझा किए।

निर्माताओं ने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, ”फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। ”

काल्पनिक शहर खानसार की पृष्ठभूमि में बनी ‘सलार: पार्ट 1 - सीजफायर’ दो दोस्तों देवा (प्रभास) और वर्धा (पृथ्वीराज) के इर्द-गिर्द घूमती है।

यह भी पढ़ें | सेंसेक्स में 28.26 अंकों की तेजी

फिल्म में श्रुति हसन, ईश्वरी राव, जगतपति बाबू और श्रिया रेड्डी भी हैं।

 










संबंधित समाचार