Sachin Tendulkar: कोरोना पॉजिटिव पाए गए सचिन तेंदुलकर, हुए क्वारनटीन
भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबईः दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने पोस्ट में बताया कि- वह घर पर पृथक-वास कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि परिवार के अन्य सदस्यों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, मैं खुद जांच करवा रहा था और कोविड-19 से बचने के लिए सभी जरूरी सावधानी भी बरत रहा था। हालांकि बीमारी के हल्के लक्षणों के बाद आज जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
यह भी पढ़ें |
Sachin Tendulkar: अस्पताल में भर्ती हुए सचिन तेंदुलकर, कुछ दिन पहले ही हुए थे कोरोना से संक्रमित
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 27, 2021
उन्होंने बताया, घर के अन्य सदस्य जांच में नेगेटिव आये है। मैने खुद को घर में खुद को क्वारनटीन कर लिया है और डॉक्टरों के सलाह के अनुसार सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं। मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो मेरी और देशभर के अन्य लोगों की देखभाल कर रहे हैं। सभी सावधानी बरते।
यह भी पढ़ें |
Akshay Kumar: कोरोना वायरस पॉजिटिव हुए अक्षय कुमार, पोस्ट करते हुए लोगों से की ये खास अपील
बता दें कि हाल ही में तेंदुलकर ने रायपुर में पूर्व क्रिकेटरों के रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज चैलेंज टूर्नामेंट में भाग लिया था।