सचिन तेंदुलकर को बनाया गया इस अभियान का ‘स्माइल एंबेसडर’, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को मंगलवार को महाराष्ट्र के स्वच्छ मुख अभियान का ‘स्माइल एंबेसडर’ बनाया गया। यह मुंह की स्वच्छता को बढ़ावा देने से जुड़ा अभियान है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

स्वच्छ मुख अभियान के ‘स्माइल एंबेसडर’ बने सचिन तेंदुलकर
स्वच्छ मुख अभियान के ‘स्माइल एंबेसडर’ बने सचिन तेंदुलकर


मुंबई: क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को मंगलवार को महाराष्ट्र के स्वच्छ मुख अभियान का ‘स्माइल एंबेसडर’ बनाया गया। यह मुंह की स्वच्छता को बढ़ावा देने से जुड़ा अभियान है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को तेंदुलकर के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। सचिन तेंदुलकर अगले पांच वर्षों के लिए अभियान के ‘ब्रांड एंबेसडर’ होंगे।

यह भी पढ़ें | Maharashtra: महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगा, रामनाथ कोविंद ने दी मंजूरी

स्वच्छ मुख अभियान, ‘इंडियन डेंटल एसोसिएशन’ द्वारा मुंह की स्वच्छता में सुधार और इसके महत्व के बारे में लोगों को शिक्षित करने के लिए चलाया गया एक राष्ट्रीय अभियान है।

दांतों में मंजन करना, मुंह धोना, स्वच्छ भोजन खाना, सिगरेट पीने से बचना और साल में कम से कम दो बार दंत चिकित्सक के पास जाना उन पांच प्रमुख संदेशों में से हैं, जिसे अभियान के तहत बढ़ावा दिया जाता है।

यह भी पढ़ें | Maharashtra CM Oath Taking Ceremony: उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की ली शपथ










संबंधित समाचार