Azamgarh: एसडीएम ने ज्वेलर्स को दुकान से खींचकर पीटा, आक्रोशित व्यापारियों ने किया कोतवाली का घेराव, धरना-प्रदर्शन

डीएन ब्यूरो

आजमगढ़ में एसडीएम ने दुकान के मालिक को दुकान से खींचकर पीटा। जिसके बाद से व्यापारियों में आक्रोश है और सभी दुकानें बंद कर कोतवाली का घेराव किया। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

कोतवाली का व्यापारियों ने किया घेराव
कोतवाली का व्यापारियों ने किया घेराव


आजमगढ़ः एसडीएम ने एक ज्वैलरी दुकान के कारोबारी को दुकान से खींचकर पीटा। इस घटना के बाद सभी व्यापारियों ने दुकानें बंद कर कोतवाली को घेरा। कोतवाली का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया गया। व्यापारियों में घटना से भारी आक्रोश है।

यह भी पढ़ें: यूपी में SWAT प्रभारी समेत आठ पुलिस कांस्‍टेबलों पर हत्‍या का मुकदमा दर्ज, जानिये पूरा मामला 

आजमगढ़ नगर में मंगलवार को व्‍यापारी उस समय आंदोलित हो गए जब एसडीएम ने एक कारोबारी को दुकान से बाहर निकालकर पीट दिया। कारोबारी पर प्रशासन के अधिकारी द्वारा हाथ छोड़े जाने की घटना के बाद सभी व्यापारी आक्रोश में हैं। इस  घटन के बाद कारोबारियों ने एकजुटता दिखाते हुए एसडीएम के खिलाफ लामबंद होकर थाने का घेराव कर दिया और कोतवाली परिसर में ही धरने पर बैठ गए। 

यह भी पढ़ें | Azamgarh: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर भड़के सपा नेता, की गिरफ्तारी की मांग

यह भी पढ़ें: आजमगढ़ में सामने आया लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का मामला, तीन गिरफ्तार, जानिये पूरा केस

कोतवाली में मौजूद पुलिसकर्मी

पीड़‍ित कारोबारी आशीष गोयल के अनुसार एसडीएम गौरव कुमार अपनी टीम के साथ दुकान पर आए और कारोबारी गतिविधि को लेकर मास्‍क जांचने के दौरान अपना आक्रोश जाहिर करते हुए दुकान से खींचकर मारने पीटने लगे। दुकान से खींचकर कारोबारी को मारने की वजह से आसपास के कारोबारियों में रोष फैल गया और आनन फानन सभी ने एकमत होकर अपना कारोबार बंद कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें | सादगी से दिल जीतने वाले फागू चौहान बने गवर्नर, घोसी में खुशी की लहर

कोतवाली जाकर कारोबारियों ने प्रदर्शन किया और एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए कोतवाली का घेराव कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन कर रहे कारोबारियों ने एसडीएम, सीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। प्रदर्शन के दौरान शहर में अधिकांश दुकानें बंद रही। वहीं कारोबारियों के समर्थन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह भी धरने पर बैठ गए। वहीं व्‍यापारियों के आक्रोशित होने की जानकारी मिलने के बाद एसपी सुधीर कुमार सिंह कोतवाली पहुंचे और कारोबारियों को समझाने बुझाने की कोशिश की।










संबंधित समाचार