फतेहपुर: गणतंत्र दिवस के अवसर पर साध्वी निरंजन ज्योति ने पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित
26 जनवरी के अवसर पर स्थानीय सांसद और भारत सरकार की खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया। इस मौके पर उनके साथ एसपी श्रीपर्णा गांगुली समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
फतेहपुर: गणतंत्र दिवस के अवसर पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करती हुई साध्वी ने जवानों का हौसला बुलंद किया तथा साथ ही देश के लिए आजादी की लड़ाई लड़ने वाले शहीदों को भी याद किया। इस मौके पर भव्य परेड का आयोजन किया गया। समारोह में एसपी श्रीपर्णा गांगुली सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
कैसे हुई बृजेश की मौत.. सवालों के घेरे में जीआरपी और फतेहपुर पुलिस..
डीएम ने भी फहराया तिरंगा
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने फतेहपुर कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर जिले के कई अधिकारी मौजूद रहें। उन लोगों ने राष्ट्रगान गाकर ध्वजारोहण किया और सलामी दी।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: एसपी ने सड़कों पर उतर संभाला मोर्चा, जनता को बताये यातायात नियम
ध्वजारोहण के बाद प्रशांत ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। साथ ही उन्होंने महात्मा बुद्ध और डॉ अंबेडकर की प्रतिमाओं पर भी माल्यार्पण किया।