Saif Ali Khan Discharges from Hospital: सैफ अली खान अस्पताल से डिस्चार्ज, अब यहां हुए शिफ्ट
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज हो गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को मंगलवार को लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। हमले में घायल सैफ अली खान को 5 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है। डॉक्टरों ने सैफ को स्वस्थ बताया है लेकिन इसके साथ ही उनको सेहत संबंधी कई हिदायतें बरतने को भी कहा है।
सैफ अली खान को अस्पताल से लेने के लिये उनकी पत्नी करीना कपूर और बेटी सारा अली खान भी लीलावती हॉस्पिटल पहुंची थीं।
यह भी पढ़ें |
Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हमले के आरोपी की हुई पहचान, जानिये ये बड़ा अपडेट
सैफ कड़ी सुरक्षा के बीच अस्पताल से अपने घर के लिये रवाना हुए।
सैफ अली खान अबसे थोड़ी देर पहले अस्पताल के इमरजैंसी से बाहर आये, जहां से वे अपने घर के लिये रवाना हुए। अब अपने दूसरे घर में शिफ्ट हो गये हैं।
यह भी पढ़ें |
Saif Ali Khan Attack News: सैफ अली खान के हमलावर तक पहुंची पुलिस, जानिये ये बड़ा अपडेट
सैफ अली खान के घर के बाहर बैरिकेडिंग की गई है और आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं।
16 जनवरी को रात 2 बजे सैफ अली खान के घर में चोर घुस आया था. चोर से हाथापाई के बाद सैफ घायल हो गए थे, जिसके बाद सैफ को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। सैफ के अस्पताल से सकुशल घर वापसी पर बॉलीविड समेत उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर है।