Saif Ali Khan: सैफ के हमलावर की कोर्ट में पेशी के दौरान भिड़े वकील, जानिए क्या है मामला
अभिनेता सैफ अली खान के हमलावर को कोर्ट में पेश किये जाने को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
![बांद्रा कोर्ट में दो वकील भिड़े](https://static.dynamitenews.com/images/2025/01/20/saif-ali-khan-lawyers-clashed-in-the-court-to-defend-saifs-attacker-know-what-the-matter-is/678de00a273b5.jpg)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के हमलावर को बांद्रा की कोर्ट में पेशी के दौरान एक अजीब दृश्य कोर्ट रूम में देखने को मिला। यहां आरोपी की पैरवी करने के लिए दो वकील आपस में ही भिड़ गए। दोनों के बीच धक्कामुक्की भी हुई।
हाईप्रोफाइल मामले में हुए इस अप्रत्याशित घटना को रोकने के लिए मजिस्ट्रेट को रेफरी की भूमिका निभानी पड़ी। उनके बीचबचाव के बाद ही मामला शांत हो पाया। उन्होंने वकीलों को एक टीम के रूप में पेश होने का सुझाव दिया।
दरअसल अदालत ने कोर्ट में मौजूद आरोपी से पूछा कि क्या उसे पुलिस के खिलाफ कोई शिकायत है? जिसका जवाब शहजाद ने 'नहीं' में दिया। फिर उसे अदालत कक्ष के पिछले हिस्से में आरोपियों के लिए बने कठघरे में ले जाया गया। एक वकील आरोपी की ओर से पेश होने का दावा करते हुए आगे आया।
यह भी पढ़ें |
Saif Ali Khan Attack Case: सैफ़ अली खान के हमलावर को लेकर एक और बड़ा खुलासा
हालांकि, वकालतनामे पर आरोपी के हस्ताक्षर लेने से ठीक पहले तब नाटकीय घटनाक्रम हुआ, जब एक अन्य वकील आरोपी के कठघरे में घुस गया और वकालतनामे पर शहजाद के हस्ताक्षर ले लिए, जिससे इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई कि कथित हमलावर की ओर से कौन पेश होगा?
स्थिति को काबू करने और माहौल को शांत करने के लिए मजिस्ट्रेट ने दोनों वकीलों को शहजाद की पैरवी करने का सुझाव दिया। मजिस्ट्रेट ने कहा कि आप दोनों पेश हो सकते हैं। इसके बाद सभी का फोकस एक बार फिर सुनवाई पर वापस आ गया। दोनों वकील इससे सहमत हो गए। इसके बाद अदालत ने शहजाद को पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: