Salman Khan: बाबा सिद्दीकी से पहले लॉरेंस की हिटलिस्ट में थे सलमान खान
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लेकर शूटर्स ने बड़ा राज खोला है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लेकर चौंकाने वाला बड़ा खुलाशा हुआ है। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अरेस्ट आरोपी शूटर ने सलमान खान को लेकर बड़ा राज खोला है। आरोपी शूटर ने बताया कि पहले उनका सलमान को मारने का प्लान था लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते सलमान को निशाना नहीं बना पाये।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुंबई क्राइम ब्रांच की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की हिटलिस्ट में सलमान खान का भी नाम था। लेकिन सलमान की कड़ी सुरक्षा के कारण शूटर सलमान तक नहीं पहुंच सके।
यह भी पढ़ें |
Mid Day Meal in Maharashtra: मिड-डे मील खाने से 96 छात्रों की बिगड़ी हालत, अस्पताल में भर्ती
जांच में यह बात भी सामने आई है कि आरोपी जब सलमान खान पर हमला करने में नाकामयाब रहे उसके बाद उन्होंने अपना पूरा ध्यान बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी पर केंद्रित कर दिया। 12 अक्टूबर को वो बाबा सिद्दीकी की हत्या करने में सफल रहे, लेकिन जीशान बाल-बाल बच गए क्योंकि वह हत्या से कुछ मिनट पहले ही अपने कार्यालय से निकल गए थे।
क्राइम ब्रांच की पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आरोपियों ने सलमान खान के घर की एक बार रेकी की थी तब उन्होंने देखा कि सलमान खान के घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। इसके अलावा उन्होंने यह भी पाया कि सलमान खान अपनी बिल्डिंग के अंदर से ही अपनी गाड़ी में बैठकर बाहर निकलते हैं जिसकी वजह से उनके पास जाना नामुमकिन है।
यह भी पढ़ें |
Zakir Hussain: जानिए मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन किन-किन सम्मानों से नवाजे गए
सलमान को लगातार मिल रही धमकियों की वजह से उन्हें हाई सिक्योरिटी दी गई है। एक्टर हमेशा सुरक्षा घेरे में ही कहीं भी आते जाते हैं।