सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने योगी सरकार पर कसा तंज, कहा- यूपी पुलिस की हिरासत में सबसे ज्यादा होती हैं मौत

डीएन ब्यूरो

धर्मेंद्र यादव ने योगी आदित्यनाथ की पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस पर जमकर निशाना साधा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सपा नेता धर्मेंद्र यादव
सपा नेता धर्मेंद्र यादव


नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता धर्मेंद्र यादव ने उत्तर प्रदेश में दलित समुदाय के खिलाफ हो रहे अत्याचारों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार में पुलिस न्यायालय से भी ऊपर हो चुकी है।

धर्मेंद्र यादव ने पुलिस पर लगाया आरोप 

यह भी पढ़ें | अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर किया हमला, कहा- क्या उत्तर प्रदेश में इमरजेंसी लग गई?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गुरुवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान धर्मेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि उनके संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ के उमरीपट्टी निवासी सनी कुमार नामक दलित युवक की तरवा थाने में हिरासत के दौरान मौत हो गई। उन्होंने इसे पुलिस द्वारा की गई हत्या करार दिया। 

योगी सरकार पर भी लगाए गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें | लखनऊ की सड़कों पर महिला सपाईयों और पुलिस के बीच जोरदार भिड़ंत, देखें ये वीडियो

धर्मेंद्र यादव ने कहा, “आंकड़ों के मुताबिक पुलिस हिरासत में होने वाली मौतों के मामले में उत्तर प्रदेश देश में सबसे आगे है। पुलिस अब न्यायालय से भी ऊपर हो गई है।” उन्होंने आरोप लगाया कि मृतक सनी कुमार का परिवार अत्यंत गरीब है और इस घटना के बाद उसका कोई भविष्य नहीं बचा है। सपा सांसद ने पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की।










संबंधित समाचार