Corona Vaccination: अखिलेश यादव का भाजपा पर फिर बड़ा हमला, कहा- गरीबों के टीकाकरण की तारीख़ हो घोषित
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार सुबह फिर एक बार कोरोना टीकाकरण को लेकर भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट में पढें, आखिर क्या बोले यूपी के पूर्व सीएम
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार सुबह फिर एक बार कोरोना टीकाकरण को लेकर भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। शनिवार को भी अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सरकार का घेराव करते हुए कहा था कि वे उन्हें वैज्ञानिकों की दक्षता पर पूरा भरोसा है लेकिन भाजपा की ताली-थाली पर नहीं, इसलिये वे भाजपा की राजनीतिक वैक्सीन नहीं लगवाएंगे।
भाजपा समेत सरकार पर अपने हमले को जारी रखते हुए सपा अध्यक्ष ने रविवार सुबह को कहा कि कोरोना का टीकाकरण एक संवेदनशील प्रक्रिया है। उन्होंने सरकार से गरीबों के टीकाकरण की निश्चित तारीख़ घोषित करने की भी मांग सरकार से की है।
यह भी पढ़ें |
विकास के मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार पर अखिलेश यादव का हमला, जानिये क्या कहा
अखिलेश ने अपने ताजा ट्वीट में लिखा है, "कोरोना का टीकाकरण एक संवेदनशील प्रक्रिया है इसीलिए भाजपा सरकार इसे कोई सजावटी-दिखावटी इवेंट न समझे और अग्रिम पुख़्ता इंतज़ामों के बाद ही शुरू करे। ये लोगों के जीवन का विषय है अत: इसमें बाद में सुधार का ख़तरा नहीं उठाया जा सकता है।गरीबों के टीकाकरण की निश्चित तारीख़ घोषित हो।"
कोरोना का टीकाकरण एक संवेदनशील प्रक्रिया है इसीलिए भाजपा सरकार इसे कोई सजावटी-दिखावटी इवेंट न समझे और अग्रिम पुख़्ता इंतज़ामों के बाद ही शुरू करे. ये लोगों के जीवन का विषय है अत: इसमें बाद में सुधार का ख़तरा नहीं उठाया जा सकता है.
गरीबों के टीकाकरण की निश्चित तारीख़ घोषित हो.यह भी पढ़ें | सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर किया बड़ा हमला, पढ़िए पूरी खबर
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 3, 2021
इससे पहले शनिवार को अखिलेश यादव ने कहा कि हमें वैज्ञानिकों की दक्षता पर पूरा भरोसा है, पर भाजपा की ताली-थाली वाली अवैज्ञानिक सोच व भाजपा सरकार की वैक्सीन लगवाने की उस चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है, जो कोरोनाकाल में ठप्प-सी पड़ी रही है। हम भाजपा की राजनीतिक वैक्सीन नहीं लगवाएँगे। सपा की सरकार वैक्सीन मुफ़्त लगवाएगी।