रायबरेली: जिलाधिकारी कार्यालय पर सपाइयों का हल्ला बोल, पुलिस बेरिकेटिंग तोड़ी
रायबरेली में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एक जुलूस प्रदर्शन निकाला। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: जनपद में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा एक जुलूस प्रदर्शन निकाला गया जिसमें किसानों को खाद, बीज, पानी आदि न मिलने के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने डीएम आफिस पहुंचकर जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों के हित में काम नहीं कर रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसके पूर्व सपाइयों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहले से तैनात पुलिस कर्मियों ने नाकाबंदी करते हुए रोक लिया लेकिन भारी संख्या में एकत्र हुए सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस ऱोक के बावजूद भी नही माने और दौड़ते हुए डीएम दफ्तर पहुंचे। आगे सपाई पीछे पुलिस दौड़ती नजर आई। कुछ सपाईयों को पुलिस अपनी लाठी के बल पर रोकती नजर लेकिन सफाई जमीन पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारे लगाने लगे।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: भारत को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत
समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने कहा कि किसान खाद बीज और पानी के लिए लगातार दौड़ भाग कर रहे हैं। उनकी मांगों का सरकार ध्यान नहीं दे रही है।
उन्होंने बताया कि गेहूं की बुवाई का समय चल रहा है जिसको लेकर किसान समितियां के चक्कर लगा रहे हैं। उनकी मांगों पर अगर ध्यान ना दिया गया तो समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इससे बड़ा भी विरोध प्रदर्शन करेंगे और सूबे से भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: सिपाही का पैसे लेते वीडियो वायरल, महकमे ने लिया बड़ा एक्शन