संदीप खासा बने NSUI के राष्ट्रीय संयोजक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल ने दी बधाई

डीएन ब्यूरो

NSUI के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक और कांग्रेस नेता संदीप खासा को NSUI का दूसरी बार राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया गया है। NSUI राष्ट्रीय कार्यालय से जारी की गई नई लिस्ट में संदीप खासा को राष्ट्रीय स्तर पर नई ज़िम्मेदारी दी गई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

NSUI (फाइल फोटो)
NSUI (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः NSUI के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक और कांग्रेस नेता संदीप खासा को NSUI का दूसरी बार राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया गया है। NSUI राष्ट्रीय कार्यालय से जारी की गई नई लिस्ट में संदीप खासा को राष्ट्रीय स्तर पर नई ज़िम्मेदारी दी गई है। जिसमें उन्हें राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल ने बताया कि संदीप खासा नेशनल कोऑर्डिनेटर सोशल मीडिया रह चुके हैं।

संदीप खासा (फाइल फोटो)

यह प्रभारी के रूप में उत्तर प्रदेश में युवाओं और छात्रों के हित की लड़ाई लड़ रहे थे और उनकी आवाज़ को पुरज़ोर तरीके से उठाते रहे। संदीप खासा सोनीपत के रहने वाले हैं। पिछले कई वर्षों से छात्र राजनीति में सक्रिय हैं। संगठन द्वारा दी गई ज़िम्मेदारी पर संदीप खासा ने कहा कि संगठन ने विश्वास जताया है, इस पर पूर्ण रूप से खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ें | Jawaharlal Nehru: पूर्व PM जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर कई दिग्गजों ने किया नमन, राहुल गांधी ने लिखी ये बात

अपनी ज़िम्मेदारी पूर्ण रुप से निर्वहन करेंगे। संदीप खासा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन, NSUI के सोशल मीडिया चेयरमैन आदित्य भगत, NSUI सोशल मीडिया इंचार्ज हर्ष बिसारिया और आयुष शर्मा का आभार जताया है।

यह भी पढ़ें | गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, जानिये पूरा मामला










संबंधित समाचार