Entertainment Feed: संजय दत्त ने कोरोना वारियर्स को कहा धन्यवाद
बॉलवुड के माचो मैन संजय दत्त ने उन सभी कोरोना वारियर्स को धन्यवाद दिया है जो कोरोना महामारी के समय अपने जीवन को खतरे में डाल कर दिन-रात सेवा में लगे हैं।
मुंबई: बॉलवुड के माचो मैन संजय दत्त ने उन सभी कोरोना वारियर्स को धन्यवाद दिया है जो कोरोना महामारी के समय अपने जीवन को खतरे में डाल कर दिन-रात सेवा में लगे हैं।
My salute to #DrBhudadev - AIIMS Delhi, #DrNitinDangay - Kem Hospital, #DrChoglay - Globas hospital, #DrGautamBhansali - Bombay hospital, @Iamrahulkanal - ground worker and everyone who's working for us. They are the real superheroes. Let’s stay in for them.
यह भी पढ़ें | कोरोना के समय हर इंसान में दिख रही है सद्भावना: अमिताभ
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) April 21, 2020
बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक रह रहे हैं। संजय दत्त भी लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर जागरूकता का संदेश और सतर्कता पैदा करने की कोशिश कर रहें हैं। वह अपने फॉलोअर्स से सामाजिक दूरी बनाने और सुरक्षित एवं स्वस्थ रहने के लिए आग्रह कर रहे हैं।
संजय दत्त ने इस महामारी से लड़ने वाले व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा, “मैं सभी पुलिसकर्मियों, डॉक्टरों और स्वास्थ्य सेवा पेशेवर, फ्रंट-लाइन वर्कर्स, एसेंशियल कमोडिटी प्रोवाइडर को धन्यवाद देना चाहता हूं जो निस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं। हमें सुरक्षित रखने के लिए अपने जीवन को जोखिम में डाल रहे हैं।”(वार्ता)
यह भी पढ़ें |
Entertainment Buzz: वर्ष 2020 को डिलीट करना चाहते हैं अमिताभ बच्चन