संत कबीर नगर: स्कूल में उड़ा अबीर-गुलाल; छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने मनाई होली
होली के त्योहार को लेकर जहां हर बाजार से लेकर घर-घर में उल्लास का माहौल है वहीं रंगोत्सव को लेकर स्कूली बच्चों में खास उत्साह देखने को मिला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
संतकबीर नगर: होली के त्योहार को लेकर जहां हर बाजार से लेकर घर-घर में उल्लास का माहौल है वहीं रंगोत्सव को लेकर स्कूली बच्चों में खास उत्साह देखने को मिला। खलीलाबाद में स्थित स्कूल में छात्रों ने होली का त्योहार मनाया और एक-दूसरे अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ब्लूमिंग बड्स स्कूल की ब्रांच खलीलाबाद में शनिवार को विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों में होली के त्योहार का उत्साह दिखाई पड़ा। स्कूल की प्रबंध निदेशिका ने बच्चों को लगाये अबीर-गुलाल,दी होली की बधाई।
यह भी पढ़ें |
Bihar: अबीर गुलाल से सजा पटना का बाजार,चीन के साथ ही देशी उत्पाद भी आये नजर
छोटे-छोटे बच्चों ने होली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ विद्यालय परिसर में मनाया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए खूब मौज मस्ती किया ।
विद्यालय विद्यालय की प्रबंध निदेशिका पुष्पा चतुर्वेदी ने सभी छात्र-छात्राओं,अभिभावकों को अबीर गुलाल लगाकर मिष्ठान खिलाकर समस्त बच्चों एवं अभिभावकों को होली की रंगभरी शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़ें |
Happy Holi: जानिये ब्रज की होली की प्राचीन परंपरा के बारे में, इस बार टेसू, अबीर-गुलाल समेत कई फूलों से कुंतलों हुरंगा तैयार
इस अवसर पर राजेश पाण्डेय, शैलेश त्रिपाठी, प्रधानाचार्य तूलिका मिश्रा, प्रमोद सिंह, नेहा राय, प्रीति मिश्रा, प्रज्ञा मौर्य सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।