संतकबीर नगर: किसान, छात्र, गरीब सब परेशान लेकिन योगी सरकार कोई जवाब देने को तैयार नहीं
समाजवादी पार्टी की एक बैठक गुरुवार को संतकबीर नगर में सम्पन्न हुई। इसमें ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गयी। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
संतकबीर नगर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह के कैम्प कार्यालय बड़गो में एक बैठक को संबोधित करते हुए सुनील सिंह ने कहा कि योगी सरकार अपने जिम्मेदारियों से भाग रही है। इस कड़कती ठंड में किसान यूरिया और डीएपी के लिए रात-रात भर लाइनें लगा कर खड़ा है, इसके बावजूद किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद नही मिल रहा।
आज पूरे प्रदेश के किसान आक्रोशित हैं, छुट्टा जानवरों ने फसलों को बर्बाद कर दिया है। आवारा जानवरों के कहर से लोगों की जान जा रही है।
यह भी पढ़ें |
अखिलेश यादव बोले- भाजपा सरकार के गरीब और किसान हितैषी होने के झूठे दावों की खुली पोल
सरकार जनता को महँगाई, ग़रीबी, अपराध, बेरोज़गारी और नफ़रत के आग में ढ़कलेने के बाद जबाबदेही से बचने के लिए देश में हिंदू-मुस्लिम की साम्प्रदायिक राजनीति कर रही है।
इस बैठक में मुकेश सिंह, कुन्दन सिंह, सुशील शुक्ला, विवेक सिंह, दिवाकर विवेक, विभांशु सिंह, ऋषभ ओझा, अशोक यादव, मनीष, जितेंद्र यादव, इज्तियाज अली, सुरेश प्रजापति सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें |
Budget 2021: बजट को लेकर सपा ने उठाये ये बड़े सवाल, अखिलेश यादव बोले- बजट से प्रदर्शन करने वाले किसानों के हाथ खाली