सीएम योगी पर आजम खां और राम गोविंद का कड़ा प्रहार

डीएन संवाददाता

यूपी की पिछली सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आजम खां और विपक्षी दल के नेता रामगोविंद चौधरी ने आज विधान सभा में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कड़े प्रहार किये।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: सपा नेता आजम खां और विपक्षी दल के नेता रामगोविंद चौधरी ने आज विधान सभा में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कड़े प्रहार किये। आजम खां ने कहा कि सीएम योगी घटिया शोहरत पाने के लिए अपनी नाकामी का ठीकरा किसी और के माथे पर फोड़ देते हैं। आजम खां ने कहा कि सीएम योगी शोहरत पाने के लिए कहीं भी हल्की बात ना करें।

यह भी पढ़ें: योगी का बड़ा कटाक्ष: नकारा ब्यूरोक्रेट्स अपनी कार्यप्रणाली सुधारें

यह भी पढ़ें | Bureaucracy: केंद्रीय नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, 16 अफसरों की संयुक्त सचिव पद पर तैनाती, देखिये पूरी सूची

यह भी पढ़ें: योगी सरकार अपने हर काम का हिसाब जनता को देगी: श्रीकांत शर्मा

यह भी पढ़ें | Transfer: आईएएस राजेन्द्र तिवारी बने यूपी के नये कृषि उत्पादन आयुक्त, दीपक कुमार को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य का जिम्मा

हाल ही में सीएम योगी ने एक कार्यक्रम में नौकरशाही पर करारा हमला बोला था। सीएम योगी की इसी बात पर तंज कसते हुए विपक्षी दल के नेता रामगोविंद चौधरी ने कहा कि अफसरों को नाकारा कहने से उनका मनोबल गिरता है। क्योंकि अफसर को इस पद तक आने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। उसके बाद ही उन्हें यह पद मिलता है। इसलिए अफसरों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है जिससे वह किसी भी काम को पूरे जोश और लगन के साथ करें।










संबंधित समाचार