सऊदी अरब के विदेश मंत्री सोमवार को भारत दौरे पर

डीएन ब्यूरो

सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री अब्देल अल-जुबेर सोमवार को भारत दौरे पर आयेंगे। वह पाकिस्‍तान से होते हुए यहां पहुंचेगे। यह जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने दी है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री अब्देल अल-जुबेर
सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री अब्देल अल-जुबेर


नई दिल्‍ली: सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री अब्देल अल-जुबेर सोमवार को भारत दौरे पर आयेंगे। वह पाकिस्‍तान से होते हुए यहां पहुंचेगे। यह जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने दी है।

यह भी पढ़ें | Dr. Suhel Ajaz Khan: डॉ. सुहेल एजाज खान सऊदी अरब में भारत के राजदूत नियुक्त

उन्‍होंने बताया कि उनकी इस यात्रा के दौरान उनके समकक्ष विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से उनकी कई खास मुद्दों पर बातचीत होगी। हालांकि वह पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री से गुरुवार को मुलाकात करने बाद दिल्‍ली आ रहे हैं। भारत पाकिस्‍तान के बीच वर्तमान में तनाव भरे रिश्‍ते हैं। हालांकि भारत ने इससे पहले सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान गर्मजोशी के साथ मुलाकाता और बातचीत की थी जबकि उस वक्‍त भारत और पाक के बीच तनाव बढ़ा हुआ था। 

यह भी पढ़ें | भारत का रूस से कच्चा तेल आयात मई में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा, जानिये ये अपडेट

गौरतलब है कि अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, सऊदी अरब और यूनाइटेड अरब अमीरात पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान बीच तनाव कम करने की कोशिश में लगे हुए हैं।










संबंधित समाचार