Swimming Pool: जानिये विश्व के 5 सबसे अजीब और खतरनाक स्विमिंग-पूल के बारे में
स्विमिंग पूल छोटे होते हैं, इसलिये इनमें हादसे होने का खतरा कम होता है। लेकिन दुनिया में ऐसे भी स्विमिंग पूल है, जिनके बारे में जानकर आप भी भयभीत हो जाएंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: जो लोग नदी या समुद्र में तैरने से डरते हैं, वो स्विमिंग की अपनी ख्वाहिश को स्विमिंग पूल में पूरा कर लेते हैं। स्विमिंग पूल छोटे होते हैं इसलिये इनमें हादसे होने का खतरा कम होता है और सुरक्षित माहौल भी होता है, मगर दुनिया में एक ऐसा भी स्विमिंग पूल है, जिसमें जाने से लोग डरते है क्योंकि वो इतना खतरनाक होता है कि अगर आप देख ले तो डर जायेगे।
1 स्काई कोनडोस स्विमिंग पूल लीमा (Sky Condos Swimming Pool Lima)
देखने में भले ही पेरू के लीमा में बने ये फ्लोटिंग पूल्स आपको आकर्षक लगें पर भूकंप से प्रभावित इस क्षेत्र में इनमें स्विमिंग करना काफी जिगर वाला काम है।
2 गोल्डन नगेटस स्विमिंग पूल लॉस वेगास (Golden Nugget Swimming Pool Las Vegas)
आज तक आपने लॉस वेगास में कैसीनों के बारे में सुना होगा लेकिन हम जिस स्विमिंग पूल के बारे में बता रहे हैं उसमें तैरना भी जिंदगी के साथ जूआ खेलने जैसा लगता है। जब आपको एक टनल जैसे स्विमिंग पूल में तैरना होता है और आपके अगल बगल से खतरनाक शॉर्क घूम रही होती हैं। शॉर्क से भरे विशालकाय टैंक से गुजरती इस टनल में आपको हमेशा ये ख्याल डराता रहेगा कि अगर टनल टूट गयी तो क्या होगा।
यह भी पढ़ें |
WHO ने दी पूरी दुनिया को चेतावनी, कहा खतरनाक होता जा रहा है Omicron
3 निमो 33 ब्रुसेल्स (Nemo 33 Brussels)
ये दूनिया सबसे गहरा इनडोर स्विमिंग पूल है। 34.5 मीटर गहरे इस पूल के भीतर अजीबो गरीब गुफायें बनी हैं जिनके बारे में कोई नहीं जानता कि उनमें क्या है। इस पूल में बिना इंस्ट्रक्टर के तैरना मना है। ये इकलौता स्विमिंग पूल है जिसमें स्कूबा डाइविंग होती है।
4 दक्षिण टायरॉल स्विमिंग पूल इटली (south tyrol swimming pool italy)
ये है इटली के साउथ टायरोल में स्थित एक होटल में बना स्विमिंग पूल। ये पूल 40 फीट ऊंचा और 82 फीट लंबा है। इस पूल के तल और सामने पारदर्शी कांच लगे हैं। पेड़ के दो ऊंचे तनों पर खड़े इस पूल में स्वीमिंग करने के दौरान आपको लगता है कि आप आसमान और जमीन के बीच हवा में कहीं तैर रहे हों। ये एक रोमांचक अहसास है पर कई बार बेहद डरावना भी लगता है।
यह भी पढ़ें |
Surya Grahan LIVE: देखिये, देश-दुनिया भर में सूर्य ग्रहण के खास नजारे
5 स्कैंडिनेवियाई शीतकालीन स्विमिंग पूल (scandinavian winter swimming pool)
हर साल स्केलेफ़्टेआ, स्वीडिश लैपलैंड में, वे स्कैंडिनेवियाई शीतकालीन तैराकी चैम्पियनशिप आयोजित करते हैं। 0,1°C ठंडे पानी में तैरते है ,नॉर्डिक देशों में सर्दियों में पहले सॉना में पसीना बहाने और फिर बर्फीले पानी में डुबकी लगाने की परंपरा है। इस प्रक्रिया को कई बार दोहराया जाता है, इसलिए इसे नॉर्डिक चक्र भी कहा जाता है। यह परंपरा केवल नॉर्डिक लोगों या एड्रेनालाईन के दीवाने लोगों के लिए नहीं है।