भारतीय मुद्रा पर महात्मा गांधी की जगह सावरकर की तस्वीर लगाई जाए
मेरठ अखिल भारत हिंदू महासभा ने रविवार को भारतीय मुद्रा पर से महात्मा गांधी की तस्वीर हटाकर उसके स्थान पर विनायक दामोदर सावरकर और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीर लगाने की मांग की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मेरठ: अखिल भारत हिंदू महासभा ने रविवार को भारतीय मुद्रा पर से महात्मा गांधी की तस्वीर हटाकर उसके स्थान पर विनायक दामोदर सावरकर और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीर लगाने की मांग की।
हिंदू महासभा ने भारत सरकार को लिखे एक खुले पत्र में संसद भवन को जाने वाली सड़क का नाम भी सावरकर के नाम पर करने की मांग की।
यह भी पढ़ें |
किसानों की समस्याओं को लेकर रालोद ने कमिश्नरी चौक पर लगाया जाम.. जमकर की नारेबाजी
हिंदू महासभा के नेताओं ने कहा कि यह केंद्र की (नरेंद्र)मोदी सरकार द्वारा स्वतंत्रता सेनानी और हिंदू महासभा के पूर्व अध्यक्ष सावरकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
गौरतलब है कि रविवार को यहां शारदा रोड स्थित अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यालय में सावरकर की 58 वीं पुण्यतिथि हवन पूजा व अनुष्ठान कर मनाई गई।
यह भी पढ़ें |
अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका यादव की मौत