Sawan Special: कांवड़ यात्रा के लिये जारी हुई गाइडलाइंस, जानिए पुलिस के ये दिशा-निर्देश

डीएन ब्यूरो

गुरुग्राम पुलिस ने सावन में आयोजित होने वाले कांवड़ यात्रा को लेकर गाइडलाइंस जारी की है और कुछ दिशा निर्देश जारी किये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कांवड़ यात्रा के लिये गाइडलाइंस जारी
कांवड़ यात्रा के लिये गाइडलाइंस जारी


नई दिल्ली: गुरुग्राम पुलिस ने सावन में आयोजित होने वाले कांवड़ यात्रा को लेकर गाइडलाइंस जारी की है और कहा है कि  इस बार कावड़ियों को ऊंची हाइट वाले डीजे ले जाने की इजाजत नहीं है ।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सावन में कावड़ यात्रा में सुरक्षा को लेकर गुरुग्राम पुलिस सख्त हो चुकी है। कावड़ लाने वाले कावड़ियों की सुरक्षा के लिए गुरुग्राम पुलिस कई नियम दिया है।

कांवड़ियों के लिए हाईवे पर एक साइड में लाइन तैयार की गयी है जिसमें सिर्फ पैदल कांवड़िए चलेंगे।

यह भी पढ़ें | Kanwar Yatra 2024: पहली बार कांवड़ यात्रा कर रहे हैं तो जान लें कुछ खास नियम, इस तरह करें तैयारी

इसके साथ ही डाक कावड़ और डीजे के साथ कावड़ लाने वाले कावड़ियों के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। 

गुरुग्राम पुलिस ने ऊंची हाइट वाले डीजे ले जाने वाले कांवड़ियों के लिए भी निर्देश जारी किए हैं। इसमें कावड़ियों के लिए ऊंची हइट वाले डीजे ले जाने की मनाई होगी, क्योंकि ऊंची हाइट वाले डीजे ले जाने से कई बार बिजली की तारों में डीजे फंसने जाते है और बड़ा हादसा हो जाता है।

यह भी पढ़ें | इस जिले में आतंकी हमले का अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर एटीएस की टीम तैनात

इसलिए ऊंची हाइट वाले डीजे नहीं  ले जाने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने नोटिस भी जारी कर दिए हैं। 










संबंधित समाचार