Sawan Special: कांवड़ यात्रियों को इस बार दिल्ली में मिलेंगी खास सुविधाएं, जानिये सरकार की इस योजना के बारे में

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार कांवड़ यात्रा के लिए सुविधाएं मुहैया कराने के वास्ते शहर भर में कई शिविर स्थापित कर रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कांवड़ियों के लिए शिविरों की व्यवस्था कर रही दिल्ली सरकार
कांवड़ियों के लिए शिविरों की व्यवस्था कर रही दिल्ली सरकार


नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार कांवड़ यात्रा के लिए सुविधाएं मुहैया कराने के वास्ते शहर भर में कई शिविर स्थापित कर रही है।

कांवड़ यात्रा मंगलवार से शुरू हुई, जो 15 अगस्त तक चलेगी।

यह भी पढ़ें | दिल्ली सरकार की राह मेंं आखिर कौन डाल रहा बाधा? पढ़िये अरविंद केजरीवाल के ये नया बयान

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ आप सभी को पवित्र श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं। देवाधिदेव महादेव जी की कृपा आप सभी पर सदा बनी रहे। हर साल की तरह दिल्ली सरकार सभी शिवभक्त कांवड़ियों के लिए पूरी दिल्ली में कांवड़ शिविर स्थापित कर रही है जहां सभी भोले भक्तों के लिए अच्छी एवं बेहतर सुविधाएं होंगी। हर हर महादेव।’’

हर साल बड़ी संख्या में कांवड़िए दिल्ली पहुंचते हैं और उनमें से कुछ दिल्ली की सीमाओं से होते हुए हरियाणा तथा राजस्थान जाते हैं।

यह भी पढ़ें | दिल्ली 2023: आप सरकार और उपराज्यपाल के बीच सालभर टकराव चलता रहा

पुलिस परामर्श के अनुसार, इस साल करीब 15 से 20 लाख का कांवड़ियों के आने की उम्मीद है।










संबंधित समाचार